मुख्य बातें
Inside Story: बांका. बौंसी के बाराहाट थाना क्षेत्र के तुरडीह गांव (मायके) में 25 वर्षीय महिला की हत्या से कई सवाल खड़े हो रहे हैं. घटना के बाद एक बात सभी की जुबान से निकलकर सामने आ रही है. जिससे चार वर्ष का प्रेम का रिश्ता था, भरोसे की डोर भी मजबूत थी. लेकिन किसे पता था, जिसके लिए यह दिल धड़क रहा है, वही एक दिन कातिल बन जायेगा. मृतका को भी यह नहीं पता था कि कथित रूप से उसका प्रेमी ही उसकी हत्या कर देगा. हालांकि पुलिस हर बिंदु पर पड़ताल कर रही है. उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
मोबाइल से होती थी लगातार बात
मृतका महिला की छोटी बहन ने पुलिस के साथ-साथ मीडिया कर्मियों को बताया कि वह अपने बहनोई और दीदी के साथ दीदी के ससुराल बौंसी थाना क्षेत्र के मडुवावरण गांव रविवार को गयी थी. जहां दीदी का लेबर कार्ड बनाया जाना था. वहां दो घंटे रुकने के बाद बहनोई ने साइकिल से डिगरी पहाड़ी के समीप दोनों को छोड़ दिया. जहां से वह पैदल ही बहन के साथ घर आ रही थी. इस बीच उसके ही मोबाइल से बहन और उसके कथित प्रेमी छोटू मंडल के बीच लगातार बात हो रही थी.
मटन लेकर आयी थी हत्या की रात
इसी दौरान वह युवक वहां पहुंचा और मोटरसाइकिल पर दोनों को बिठाकर धोबनी गांव स्थित चौक पर लेकर आया. जहां से मटन खरीद कर उसकी बहन को देकर घर भेज दिया. घटनास्थल पर पुलिस ने कटोरा में मटन के साथ-साथ वहां रखा लोटा भी बरामद किया है. बताया जाता है कि हत्या की रात में मटन लेकर खेतों की तरफ वह अपने प्रेमी से मिलने आयी थी. जहां किसी बात को लेकर अनमन के बाद संभवत: उसकी बहन की हत्या कर दी गयी होगी.
युवक महिला को इंजेक्शन देने आता था घर
मृतक महिला के पति प्रकाश रविदास ने बताया कि करीब 10 माह से उनकी पत्नी दिल्ली में ही उसके साथ रह रही थी. 2021 में शादी के बाद उसकी पत्नी को गंभीर बीमारी पकड़ ली थी. जिसका इलाज उसके द्वारा दिल्ली से कराया जा रहा था. नौ नवंबर को वह दिल्ली से घर मतदान करने आया था. बताया जाता है कि मृतका महिला मायके में बहुत कम ही रहती थी. इन चार वर्षों में दोनों को संतान भी नहीं था. जिसका इलाज भी किया जा रहा था.
महिला को इंजेक्शन लगाने घर आता था मंडल
रविवार की रात करीब आठ बजे आखिरी बार पति-पत्नी के बीच फोन से बात हुई है. इसके बाद महिला ने पति को नींद आने का बहाना बताकर फोन को डिस्कनेक्ट कर दिया था और पति को भी सो जाने की सलाह दी थी. घटना में शामिल कथित आरोपी, जो महिला का प्रेमी बताया जाता है, बौंसी बाजार के स्टेशन रोड स्थित एक जांच घर में काम करता है. डॉक्टर के निजी क्लीनिक पर जाकर सैंपल कलेक्ट करने का काम करता था. बताया जाता है कि महिला को वह इंजेक्शन लगाने उसके घर आता था. जहां दोनों के बीच प्रेम प्रसंग आरंभ हो गया था.
सात बहनों में पांचवें नंबर पर थी मृतका
सात बहनों में मृत महिला पांचवें नंबर पर थी. बताया जाता है कि ग़ुज्जर दास और रेखा देवी को पुत्र नहीं था. पांचवीं पुत्री बिजली की शादी बहुत धूमधाम से प्रकाश रविदास से करायी गयी थी. लेकिन उनकी पुत्री का शव इस हालत में मिलेगा किसी को पता नहीं था. घटना के बाद से परिजनों के साथ-साथ मामा उत्तम दास सहित अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक की अन्य बहन भी गांव पहुंच गयी है. बताया गया कि पोस्टमार्टम के बाद उसका अंतिम संस्कार कर दिया जायेगा.

