कांग्रेसियों ने मनायी पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की जयंती अमरपुर. प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में बुधवार को भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 108वीं जयंती श्रद्धा व सम्मान के साथ मनायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष ने की. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने इंदिरा गांधी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. साथ ही पूर्व पीएम के बताये गये मार्गो पर चलने का संकल्प लिया गया. मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा कि इंदिरा गांधी सिर्फ भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री ही नहीं, बल्कि मजबूत इच्छाशक्ति और निर्णायक नेतृत्व की मिसाल थीं. देश की एकता, अखंडता और विकास के लिए उनके योगदान को देशवासी कभी नहीं भूल सकते. आज हमें उनके विकासवादी विचारों और देशहित की भावना को अपनाने की आवश्यकता है. पार्टी के युवा नेता बलराम यादव ने कहा इंदिरा गांधी का जीवन हम युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है. उन्होंने अपने निर्णयों से दुनिया को महसूस कराया कि भारत दृढ़ नेतृत्व और साहसिक फैसले लेने वाला देश है. हम युवा कार्यकर्ता उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प दोहराते हैं. कार्यक्रम में इंटक प्रखंड अध्यक्ष रविन्द्र यादव, कार्यालय सचिव सुभाष यादव, विपिन कुमार चंद्र, राकेश भगत, मंगल सिंह, कैलाश झा, मनोज सिंह सहित पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

