बांका/रजौन. रजौन प्रखंड के राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज कोतवाली में शुक्रवार को प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र का उद्घाटन किया गया. इस प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र के लिए एक एएनएम की प्रतिनियुक्ति की गयी है, जो ओपीडी सेवा सहित अन्य स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करायेगी. प्राथमिक स्वास्थ्य उप केंद्र का उद्घाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रजौन के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ ब्रजेश कुमार एवं संस्थान की प्राचार्या डाॅ रानी बेगम द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. कॉलेज के प्राचार्या ने डाॅ रानी बेगम ने बताया कि स्वास्थ्य उप केंद्र के सफल संचालन के लिए संस्था की ओर से दो कमरा उपलब्ध कराया गया है ताकि कॉलेज के छात्रों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है