19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अमरपुर में 2010 से लगातार चार बार तीर वाले बने वीर, दो-दो बार जीते पिता व पुत्र

अमरपुर विधानसभा सीट पर लगातार चार बार जदयू ने जीत हासिल की है. इसमें दो बार जनार्दन मांझी व दो बार उनके पुत्र जयंत राज ने जीत दर्ज की है.

अमरपुर.अमरपुर विधानसभा सीट पर लगातार चार बार जदयू ने जीत हासिल की है. इसमें दो बार जनार्दन मांझी व दो बार उनके पुत्र जयंत राज ने जीत दर्ज की है. 2010 की चुनाव की बात करें, तो पहली बार जदयू से चुनाव लड़े जनार्दन मांझी ने लगातार पांच बार के विजयी राजद प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह को पराजित करते हुए जदयू को विजय दिलायी थी. 2015 में जदयू एवं राजद महागठबंधन एक साथ चुनाव लड़ा था. उस समय भाजपा विपक्षी पार्टी थी. भाजपा के उम्मीदवार मृणाल शेखर थे, लेकिन चुनाव परिणाम में भाजपा की हार हो गयी थी. वहीं 2020 में जनार्दन मांझी के बदले पार्टी ने उनके पुत्र जयंत राज को जदयू से टिकट दिया था. इस चुनाव में जयंत राज ने पहली इंट्री थी. चुनाव में महागठबंधन की ओर से कांग्रेस प्रत्याशी जितेंद्र सिंह को 3114 मत से पराजित किया था. पुन 2025 में इस सीट पर जदयू व कांग्रेस के बीच मुकाबला हुआ. जिसमें जदयू से जयंत राज ने रिकॉर्ड 33208 मतों से कांग्रेस प्रत्याशी जितेंद्र सिंह को पराजित किया. 2025 के चुनाव परिणाम में जदयू के जयंत राज को 1 लाख 3 हजार 797 मत प्राप्त हुए. जबकि कांग्रेस के जितेंद्र सिंह को 70 हजार 589 मत मिले.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel