बांका. साहबगंज बदुआ नदी बालू घाट युनिट 2 के बंदोवस्तधारी मेसर्स राघव चांडक के प्रतिनिधि कर्मी पंकज कुमार ने बेलहर थाना में एक आवेदन देकर अवैध बालू खनन कर्ता के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की है. इस संबंध में उन्होंने दिये गये आवेदन में कहा है कि गत 5 जून को करीब 11 बजे रात्रि में मैं और मेरे कंपनी के अन्य 5-7 कर्मी चेकिंग के लिए निकले थे. इसी क्रम में एक अवैध बालू लोडेड ट्रक को पकड़ा गया. जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 10जीए 9878 है. जिस ट्रक में अवैध रूप से बालू लोड पाया गया. जिसे जब्त करते हुए उसके विरूद्ध कार्रवाई शुरू की गयी. जिसके बाद स्थानीय अवैध खनन कर्ता केरवार निवासी रंजीत यादव, मनीष यादव, मुनीलाल यादव सहित 15 अज्ञात लोगों के द्वारा लाठी व हथियार से हमला किया गया. और उक्त ट्रक को छोड़ने के लिए विवश किया गया. साथ ही रंजीत यादव ने गले से सोने की चैन छीन ली. वहीं मनीष यादव ने ऊपरी पॉकेट से 4 हजार 500 रूपये छीन लिया. जबकि मुनीलाल यादव के द्वारा मोबाइल तोड़ दिया गया. और जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि बालू उठाव को लेकर रोक लगाने पर अंजाम बुरा होगा. और कंपनी के गाड़ी को नदी से बाहर कर दिया गया. पूरे मामले में कंपनी के कर्मी ने थाना पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. उधर मामले में प्रभारी थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया है कि मामले में आवेदन प्राप्त हुआ है. मामले की जांच करते हुए आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है