13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रथम प्रयास में ही ऋतिक बना सब इंस्पेक्टर, गांव में जश्न

लोक आस्था का महापर्व छठ प्रखंड क्षेत्र के मिर्जापुर गांव के लोगों के लिए दोगुनी खुशी लेकर आया है.

बाराहाट. लोक आस्था का महापर्व छठ प्रखंड क्षेत्र के मिर्जापुर गांव के लोगों के लिए दोगुनी खुशी लेकर आया है. इस गांव में बचपन से ही अपने ननिहाल में पढ़ाई कर रहे ऋतिक यादव ने अपने पहले प्रयास में ही एसएससी सीपीयू के माध्यम से सब इंस्पेक्टर पद पर चयनित होकर अपने नाना-नानी, माता-पिता के साथ-साथ गांव का नाम भी रोशन किया है. ऋतिक यादव मूलतः मुंगेर जिले के बड़ी गोविंदपुर गांव का रहने वाला है और उनके पिता व्यास मुनि किसान हैं. ऋतिक अपने नाना-नानी के घर मिर्जापुर गांव के रघुनंदन महाराणा के यहां रहकर पढ़ाई कर रहा था. ऋतिक की छोटी बहन बिहार पुलिस में इसी वर्ष नियुक्त हुई है. ज्ञात हो कि रघुनंदन महाराणा की एक नतनी रुशाली यादव मेडिकल विभाग में है तथा एक नतनी अंजलि असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में रांची में कार्यरत है. इन दोनों बहनों का घर रजौन प्रखंड के कठरंग गांव में है और उनके पिता राजेश कुमार जो सब इंस्पेक्टर के पद पर झारखंड के बोकारो में पदस्थ हैं. ऋतिक यादव ने बताया कि उसने आठवीं कक्षा तक गांव के स्कूल में ही पढ़ाई की, जबकि मैट्रिक उच्च विद्यालय बामदेव और इंटर एवं स्नातक डीएन सिंह महाविद्यालय रजौन से उत्तीर्ण करने के बाद घर में ही रहकर कॉम्पिटेटिव एक्जाम की तैयारी करने लगा. उसने एसएससी सीपीयू का फॉर्म भरा और प्रथम प्रयास में ही सफलता हासिल की. ऋतिक ने बताया कि जिस तरह से उसके सब इंस्पेक्टर बनने से गांव में हर्ष का माहौल है, उसे देखते हुए गांव में प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे अन्य छात्रों को वो तैयारी करवाने में जुट जायेंगे. ऋतिक के सब इंस्पेक्टर बनने पर पूर्व प्रमुख राजेश यादव, पैक्स अध्यक्ष नीरज कुमार, उप मुखिया प्रतिनिधि होरिल चौधरी, साहित्यकार अनिरुद्ध प्रसाद विमल, अश्विनी प्रजावंशी, सेवानिवृत शिक्षक सुरेंद्र यादव, अनिल यादव, समाजसेवी मंगनी लाल यादव ने उसके घर पहुंच कर चादर व बुके देकर सम्मानित करते हुए ऋतिक यादव के उज्जवल भविष्य की कामना की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel