फुल्लीडुमर. क्षेत्र के पुतरिया राय टोला में रविवार को आग लगने से एक घर जलकर राख हो गया. गांव के महेंद्र राय के घर में अचानक आग लग गयी. ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का काफी प्रयास किया. इसी बीच घटना की जानकारी प्रशासन को दी गयी. घंटों बाद घटनास्थल पर अग्निशमन वाहन पहुंची. लेकिन तब तक पूरा घर जलकर राख हो गया. आग लगने के कारणों का पता नही चल पाया है. पीड़ित ने बताया कि इस घटना में घर में रखा अनाज, कपड़ा, बर्तन, बाइक व जेवरात समेत लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गयी. आग बुझाने के क्रम में नारायण राय का बायां हाथ भी आग से झुलस गया. इस घटना को लेकर विधायक मनोज यादव, पंचायत के मुखिया बबीता भारती, मुखिया प्रतिनिधि जितेंद्र जूनियर, पंसस जयराम मरांडी, हरीश यादव, पूर्व पंसस मनीलाल यादव, पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष सह पैक्स अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, पूर्व मुखिया विनोद मिश्रा व कपिल देव आजाद आदि ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को हर संभव सरकारी सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है