-हीट वेव को लेकर बाराहाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बैठक आयोजित पंजवारा. हिट वेब को लेकर डीएम अंशुल कुमार के निर्देश पर बीडीओ गोपाल कुमार गुप्ता एवं सीओ विकास कुमार के द्वारा शुक्रवार को बाराहाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का जायजा लिया गया व बैठक आयोजित की गयी. बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी. हीट वेव का आहट पाते ही स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर, उप स्वास्थ्य केंद्र तक तैयारी की गयी है. बीडीओ गोपाल कुमार गुप्ता के द्वारा मरीज को भर्ती करने में अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिये गये हैं. हीट वेव को लेकर अलग से वार्ड बनाया गया है. इसमें चार बेड मरीजों के लिए लगाया गया है. वहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर एस एस दास के द्वारा बताया गया कि अस्पताल के दूसरे तल पर एक विशेष वार्ड बनाया गया है. यह वार्ड पूरी तरह से वातानुकूलित है. वार्ड में इलाज के लिए जरूरी सभी औषधी सुरक्षित रख दी गयी है. ओआरएस की पैकेट प्रचुर मात्रा में रखे गये हैं. अस्पताल प्रबंधक मनोज कुमार के द्वारा बताया गया कि आइस पैक की व्यवस्था की गयी है. वाटर स्प्रे बॉटल बुखार की इलाज के लिए खाने वाली गोली का इंतजाम किया गया है. सूई, आई फ्लूड इंजेक्टबल दवाइयां का भी इंतजाम किया गया है. इमरजेंसी में भी समस्त दवाईयों को उपलब्ध करा दिया गया है. साथ ही हॉस्पिटल स्टाफ को हीट वेव वाले रोगियों के साथ अतिरिक्त सतर्कता बरतने को कहा गया है. प्राथमिक उपचार के बाद रोगियों को विशेष हीट वेव वार्ड में शिफ्ट करने का निर्देश भी दिया गया है. सीओ विकास कुमार के द्वारा निर्देश दिये गये हैं कि हीट वेब के प्राथमिक उपचार की पूरी व्यवस्था कर विशेष स्थिति में सरकारी एंबुलेंस से बांका सदर अस्पताल भेज कर भर्ती कराने की व्यवस्था करने को कहां गया. वहीं बीडीओ गोपाल कुमार गुप्ता के द्वारा लोगों को विशेष आग्रह कर बताया कि दिन में विशेष जरूरी काम हो तो ही घर से निकले पूरी बांह के कपड़े पहने. समय-समय पर पानी पीते रहे. बैठक में शामिल उपस्थित सीडीपीओ सुशीला धान, बीपीएम अमरेश चंद्र, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी रोशन कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है