बांका/बाराहाट. जिला मुख्यालय सहित विभिन्न प्रखंडों में कार्यरत आइटी सहायक व कार्यपालक सहायक पिछले दो दिनों से सामूहिक अवकाश पर हैं. हड़ताल पर रहने के बावजूद सरकार उनकी मांगों पर गंभीरता नहीं दिखा रही, जिससे कर्मचारियों में आक्रोश है. आक्रोशित कर्मियों ने बताया कि तीन व चार अक्तूबर को उन्होंने सामूहिक अवकाश पर रहकर पटना के गर्दनीबाग में धरना प्रदर्शन किया. इसके बाद वे छह अक्टूबर से भूख हड़ताल पर बैठेंगे. संविदा कर्मियों का कहना है कि वर्षों से उनकी लंबित मांगों की अनदेखी की जा रही है और उनकी मांग पूरी तरह जायज है. उन्होंने चेतावनी दी है कि जब तक सरकार उनकी मांगों को स्वीकार नहीं करती, यह आंदोलन जारी रहेगा. हड़ताल के कारण सरकारी कार्यालयों में कामकाज पूरी तरह ठप हो गया है. इससे रोजाना दर्जनों जरूरतमंद लोग अपने कार्य के लिए कार्यालय आने के बावजूद बैरंग लौट रहे हैं. कर्मचारियों ने प्रशासन और सरकार से शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की है, ताकि कार्यालय संचालन सुचारू रूप से चल सके और जनता को परेशानी न हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

