शंभुगंज. शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय वारसाबाद एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय शंभूगंज में शनिवार को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर किशोरी सभा एवं स्वास्थ्य जागरूकता सत्र कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का संचालन पिरामल फाउंडेशन से गांधी फेलो सुष्मिता सिन्हा द्वारा किया गया. वहीं बालिकाओं के बीच शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता और आत्मनिर्भरता पर चर्चा की गयी. बालिकाओं ने विद्यालय आने में होने वाली विभिन्न चुनौतियों जैसे दूरी, पारिवारिक जिम्मेदारियां और सामाजिक बाधाओं पर खुलकर अपनी बातें रखी. साथ ही मीना मंच और किशोरी मंच की भूमिका पर भी विचार-विमर्श किया गया. कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय शंभुगंज में स्वास्थ्य जागरूकता सत्र में छात्राओं की मासिक स्वास्थ्य जांच आरबीएसके टीम के डाक्टर डॉ. शागिर, एएनएम सोनल, फार्मासिस्ट आशुतोष कुमार ने की. शिविर में पिरामल फाउंडेशन से सुष्मिता सिन्हा उपस्थित थीं. बताया गया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं को शिक्षा और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाना, उनके आत्मविश्वास को बढ़ाना और उन्हें अपने अधिकारों के प्रति सजग करना था. इस अवसर पर बालिकाओं की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के लिये रंगोली एवं पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” जैसे विषयों पर अपनी रचनात्मकता प्रदर्शित की. पिरामल फाउंडेशन के गांधी फेलो सुष्मिता सिन्हा द्वारा बताया गया कि अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस का यह आयोजन बालिकाओं के सशक्त भविष्य की दिशा में एक सार्थक कदम हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

