बाराहाट. क्षेत्र के बढ़ौना गांव में छठ का त्योहार जरा सी चूक की वजह से गांव के रोहित सिंह के लिए अमंगलकारी साबित हो गया. मंगलवार को थाना क्षेत्र के बढौना के रोहित सिंह की पांच वषीय पुत्री लाडो कुमारी मां और अन्य लोगों के साथ तालाब पर हो रहे छठ पूजा को देखने गयी हुई थी. इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चली गयी. भीड़ इतनी थी कि किसी को बच्ची के डूबने की सूध नहीं रही. काफी देर बाद जब बच्ची की तलाश की तो उसे नहीं पाया. इसके बाद शोर शराबे के बीच बच्ची को ढूंढने का प्रयास शुरू हुआ, जो तालाब में मृत पायी गयी. इसके बाद लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए उसका पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया. घटना के बाद से पूरे घर में कोहराम मच गया. जबकि गांव में इस घटना को लेकर सन्नाटा पसर गया है. परिजनों के चित्कार से हर किसी की आंसू नहीं थम रही थी. थानाध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि बढौना गांव के महादेव तालाब में छठ पूजा के दौरान एक बच्ची के डूबने से मौत की जानकारी प्राप्त हुई थी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

