27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बॉटलिंग प्लांट में गैस रिसाव, लोगों में दहशत

बॉटलिंग प्लांट में गैस रिसाव, लोगों में दहशत

बाराहाट: क्षेत्र के मधुसूदनपुर स्थित इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन जय गैस बॉटलिंग प्लांट से सोमवार की देर शाम अचानक गैस रिसाव होने लगा. गैस का रिसाव इस कदर तेज था कि ये करीब 10 मीटर तक ऊंचे उठने लगे. एहतियातन प्लांट के अधिकारियों ने चेतावनी का सायरन बजाया और माइकिंग कर लोगों को सचेत किया. जहां-तहां लोगों की गाड़ियां भी इस दौरान मुख्य मार्ग पर खड़ी थीं उन्हें भी सचेत करते हुए सभी चालकों को इंजन बंद करने की सलाह दी गयी. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण भी मुख्य मार्ग पर पहुंच गये और प्लांट के मुख्य द्वार पर हंगामा करने लगे.

हंगामा कर रहे ग्रामीणों का आरोप था कि आये दिन प्लांट में ऐसी घटना होती रहती है, जिससे ग्रामीणों की जान सांसत में है. ग्रामीणों की मानें तो प्लांट के अधिकारी सिर्फ खानापूर्ति करते हुए जैसे-तैसे सुरक्षा के साथ समझौता कर काम को आगे बढ़ा रहे हैं, लेकिन प्लांट में सुरक्षा मानकों का ख्याल नहीं रखा जा रहा है. जैसे ही घटना की जानकारी बाराहाट थानाध्यक्ष को मिली मौके पर पहुंच कर स्थिति को अपने नियंत्रण में किया. समाचार प्रेषण तक मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे.

कहते हैं अधिकारी: इस पूरे मामले पर गैस बॉटलिंग प्लांट के सहायक प्रबंधक शिवेंदु कुमार ने बताया कि मामला गैस बॉटलिंग प्लांट डिवीजन का नहीं था. यह पाइपलाइन डिवीजन का मामला था. जहां पर तकनीशियन पाइप लाइन से गैस लाने की व्यवस्था को चेक कर रहे थे. प्लांट के अंदर पाइप वॉल्ब में खराबी आयी थी, जिसे तत्काल मौके पर मौजूद इंजीनियरों ने दुरुस्त कर लिया है. फिलहाल बॉटलिंग प्लांट में स्थिति पूरी तरह से सामान्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें