बांका. गणतांत्रिक समाज पार्टी व भारतीय विश्वकर्मा महासंघ के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार नगर भवन में जिला स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया. मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकुल आनंद विश्वकर्मा ने कहा कि अब चुप रहने का समय नहीं है. सदियों की चुप्पी ने हमें श्रमिक बना दिया. अब अपना हक लेकर रहेंगे. कहा कि इस हक के लिए गणतांत्रिक समाज पार्टी आगामी विस चुनाव में राज्य की सभी 243 सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारेगी. जिसमें बांका विस से जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा को प्रत्याशी बनाया जायेगा. इस मौके पर पटना जिला अध्यक्ष जयंत शर्मा, भारतीय व्यावसायिक महासंघ के अध्यक्ष डा. संजीव कुमार पोद्दार, पूर्व सांसद जनार्दन यादव, पूर्व प्रमुख विश्वबंधु संत उर्फ बमबम यादव, अबुल हाशिम, कांति शर्मा, सुभाष शर्मा, परशुराम शर्मा, अनुप शर्मा, सावन शर्मा सहित कई सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

