अमरपुर.
सीओ के आवश्यक कार्य के लिए छुट्टी पर जाने के पश्चात विभागीय निर्देश के बाद शनिवार को फुल्लीडुमर सीओ मनोज कुमार ने अमरपुर सीओ पद का अतिरिक्त प्रभार ग्रहण किया. पदभार ग्रहण के पश्चात प्रभारी सीओ ने अपने कार्यालय वैश्म में कार्यालय कर्मियों से परिचय प्राप्त किया. मौके पर कार्यालय कर्मियों ने प्रभारी सीओ को बुके देकर उनका स्वागत किया. पदभार ग्रहण के पश्चात उन्होंने कार्यालय कर्मियों से लंबित कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाने पर बल दिया. मौके पर सीआई राजेश कुमार, राजस्व कर्मी राहुल कुमार, धरमवीर कुमार, कैशर आलम, ऑपरेटर रंजीत कुमार, हेमंत कुमार, अंचल अमीन समेत अन्य कर्मी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

