बाराहाट. बाराहाट प्रखंड अंतर्गत बढ़ौना पंचायत के मिर्जापुर गांव में स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार को मुफ्त चश्मा वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान कुल 14 लाभार्थियों को आंख जांच के बाद निशुल्क चश्मा प्रदान किया गया. स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्रामीणों को बताया गया कि अस्पताल में प्रतिदिन प्रातः नौ बजे से दोपहर दो बजे तक मुफ्त नेत्र जांच की जाती है. जांच के आधार पर जरूरतमंद मरीजों को निशुल्क चश्मा दिया जाता है. इसके अलावा मोतियाबिंद से पीड़ित मरीजों को पटना भेजकर मुफ्त ऑपरेशन की व्यवस्था भी की जाती है, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को बड़ी सहायता मिल रही है. कार्यक्रम के दौरान अस्पताल प्रबंधक मनोज कुमार व पूर्व मुखिया बैजनाथ दास मौजूद थे. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ग्रामीण क्षेत्रों में नेत्र स्वास्थ्य को लेकर लगातार सेवाएं दे रहा है, ताकि कोई भी व्यक्ति आर्थिक अभाव के कारण उपचार से वंचित न रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

