बौंसी. बौंसी पुलिस ने गुप्त सूचना पर वाहन चोर को गिरफ्तार करने के साथ चार टोटो वाहन को भी बरामद किया है. बौसी थाना परिसर में बुधवार को प्रेसवार्ता में जानकारी देते बौंसी एसडीपीओ इंद्रजीत बैठा व थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राज रतन ने बताया कि पुअनि अनीश बिहारी को गुप्त सूचना मिली थी कि भागलपुर दुमका मुख्य मार्ग के भलजोर चौक की ओर से एक बिना नंबर के ब्लू रंग का ई-रिक्शा जो चोरी का है, बौंसी बाजार की ओर आ रहा है. पुअनि के द्वारा इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दी गयी और उनके निर्देश के बाद बाजार के मुख्य चौक पर मंगलवार की शाम झारखंड की ओर से आ रही ई रिक्शा को रोका गया. हालांकि, पुलिस को देखकर टोटो चला रहे चोर के द्वारा भागने का प्रयास किया गया, लेकिन पुलिस की तत्परता से उसे खदेड़ कर पकड़ लिया गया. गिरफ्तार 23 वर्षीय युवक ने बताया कि वह थाना क्षेत्र के नयागांव निवासी कैलाश मंडल का पुत्र पवन मंडल है. वाहन की तलाशी लेने पर ई-रिक्शा में कहीं पर भी रजिस्टर्ड नंबर, चेचिस नंबर और इंजन नंबर अंकित नहीं पाया गया. गिरफ्तार युवक के द्वारा कोई वैद्य कागजात भी उपलब्ध नहीं कराया गया. चोर के द्वारा बताया गया कि उसने यह रिक्शा 75000 रुपये में सिंहेश्वरी गांव निवासी मदन चौधरी के पुत्र प्रिंस कुमार से खरीदा है. चोर के निशानदेही पर पुलिस के द्वारा प्रिंस के घर की तलाशी ली गयी, तो वहां से पुलिस ने तीन और ई रिक्शा को बरामद किया है. हालांकि, मौके से प्रिंस कुमार फरार हो चुका था. इस मामले में दोनों युवकों पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है, जबकि गिरफ्तार एक चोर को जेल भेज दिया गया है. पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके के वाहन चोरों में भय का माहौल है. एसडीपीओ ने बताया कि मामले में शामिल अन्य चोरों के साथ-साथ उसके गिरोह के पर्दाफाश करने के लिए भी छापेमारी और जांच पड़ताल की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

