10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पंचायत सरकार भवन की रखी गयी आधारशिला

पंचायत सरकार भवन की रखी गयी आधारशिला

बांका/रजौन. रजौन प्रखंड के ओड़हारा पंचायत में पंचायत सरकार भवन निर्माण को लेकर आधारशिला रखी गयी. वहीं ओडहारा के ग्रामीणों ने इसका विरोध शुरू कर दिया. शनिवार को पंचायत के कटिया गांव में पंचायत के मुखिया प्रवीण कुमार सिंह ने बीपीआरओ दीप शिखा की उपस्थिति में पंचायत सरकार भवन की आधारशिला रखी. इस दौरान पंचायत सचिव बिंदेश्वरी दास, उप मुखिया धनंजय यादव सहित वार्ड सदस्य व ग्रामीण मौजूद थे. इधर पंचायत सरकार भवन पंचायत मुख्यालय ओड़हारा गांव में निर्माण नही होने को लेकर ग्रामीणों ने इसका विरोध शुरू कर दिया. शनिवार को ओड़हारा गांव में ग्रामीणों की एक बैठक हुई, जिसमें कटिया गांव में पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए शिलान्यास करने का निरोध किया गया. ग्रामीण बमबम मिश्र, मंटू ठाकुर, पिंटू झा, नवीन यादव, शंकर लैया, सरगुन हरिजन आदि ने कहा कि मुख्यालय में हमलोग जमीन मुहैया कराने को तैयार है. पंचायत सरकार भवन यहां ही बनना चाहिए. इधर मुखिया प्रवीण सिंह ने कहा कि पिछले करीब डेढ़ वर्षों से भूमि की खोज अंचल प्रशासन द्वारा की जा रही थी, लेकिन भूमि नहीं मिल रही थीं. आंगनबाड़ी भवन के लिए भी जमीन उपलब्ध नहीं हो पायी है. आरोप गलत है. वही पंचायत सरकार भवन के लिए शकहारा, मझगांय डरपा, एवं अमहारा हरचंडी पंचायत में आधारशिला रखी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel