शंभुगंज. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रामचुआ पंचायत के पूर्व सरपंच 90 वर्षीय विष्णुदेव सिंह का निधन अपने आवास पर हो गया. पूर्व सरपंच अपने जमाने के जाने-माने फुटबालर थे. साथ ही राज्य स्तरीय फुटबालर के प्रशिक्षक भी रह चुके थे. वे कम्युनिस्ट पार्टी से जुड़े रहे. वे काॅमरेड विष्णुदेव सिंह के नाम से भी चर्चित रहे. समाज के कार्य में बढ़-चढ़ कर भाग लेते थे. साथ ही ये बच्चों को शिक्षा के दान देने वाले प्रतिभा के धनी थे. ये अपने पीछे पुत्र चितरंजन सहित भरे पूरे परिवार को पीछे छोड़ गये. बताया जा रहा है ये कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे. निधन पर गांव में शोक की लहर है. निधन पर पूर्व प्रमुख सुमन कुमार सुमन, विभाकर सिंह सहित अन्य ने दुःख प्रकट किये और उनकी आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

