फोटो 5 धोरैया 1. फ्लैग मार्च में शामिल सीओ, थानाध्यक्ष व पुलिस पदाधिकारी धोरैया. रामनवमी का त्योहार शांतिपूर्वक व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर शनिवार को स्थानीय प्रशासन ने धोरैया में फ्लैग मार्च किया. सीओ श्रीनिवास सिंह व थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया. फ्लैग मार्च प्रखंड मुख्यालय से निकलते हुए चांदनी चौक, अहिरो, चलना, सिंगारपुर, उचडीहा, कुरमा, करहरिया, बटसार, अस्सी का भ्रमण किया. इस दौरान लोगों से शांति व सद्भाव के साथ मिलजुल कर त्योहार मनाने की अपील की गयी. सीओ ने बताया कि विभिन्न समितियों द्वारा निकलने वाले जुलूस मार्गों व संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया तथा विधि व्यवस्था संधारण का जायजा लिया गया. वहीं थानाध्यक्ष ने कहा कि रामनवमी के दौरान शरारती तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. फ्लैग मार्च में एसआई राजीव कुमार, अमन कुमार रवि, सुमन कुमार, संजय सिंह, एएसआई मिथिलेश कुमार,फ्लैग मार्च में शामिल सीओ, थानाध्यक्ष व पुलिस पदाधिकारी एंथोनी पिंटू कुमार के अलावा पुलिस बल के जवान शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है