बांका/रजौन. रजौन प्रखंड क्षेत्र के सकहारा पंचायत अंतर्गत मकरौंधा गांव स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में चैती दुर्गा पूजा के मौके पर आगामी चार अप्रैल से श्रीराम कथा का आयोजन होगा. ग्रामीणों के अनुसार चार अप्रैल को कथास्थल से भव्य कलश शोभायात्रा भी निकाली जायेगी. कथा को लेकर मुख्य यजमान ग्रामीण दीपक कुमार गोस्वामी एवं उनकी धर्मपत्नी मनीषा कुमारी को बनाया गया है, जबकि कथाव्यास के रूप में अयोध्या धाम से साध्वी इंदुलता शिखर जी कथा का वाचन करेंगे. वहीं श्रीराम कथा की सफलता को लेकर रविवार कार्यक्रम स्थल पर वैदिक मंत्रोच्चारण व जयकारों के बीच ध्वजारोहण किया गया. इस अवसर पर सकहारा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सह पैक्स अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, आयोजन समिति के अध्यक्ष बचनेश्वर गोस्वामी, कोषाध्यक्ष राजरतन गोस्वामी, मंगल दास, निर्भय गोस्वामी, रविशंकर गोस्वामी, शुभम सिंह, पंकज भारती सहित काफी संख्या में ग्रामीण आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है