14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो पक्षों के बीच मारपीट में चार महिला समेत पांच लोग जख्मी

थाना क्षेत्र के नयाटोला ढिमड़ा गांव में बच्चों के बीच हुई विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी.

अमरपुर. थाना क्षेत्र के नयाटोला ढिमड़ा गांव में बच्चों के बीच हुई विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. जिसमें चार महिला समेत पांच लोग जख्मी हो गये. जख्मी प्रथम पक्ष के बीबी मरियम, बीबी गुलबसार व दूसरे पक्ष के फुदुस अंसारी, बीबी जमीला एवं बीबी खुशबु का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल अमरपुर में किया गया. प्रथम पक्ष की जख्मी बीबी मरियम ने बताया कि उनके बच्चे शहंशाह पड़ोसी असगर का पुत्र अतहर की साइकिल पर बैठकर गांव में घूम रहे थे. तभी शहंशाह साइकिल से उतरकर घर आ गया. इस दौरान अतहर की साइकिल में एक बाइक चालक ने टक्कर मार दिया. इस बात से आक्रोशित होकर असगर व फुटुस अंसारी अपने अन्य परिजनों के साथ मिलकर जबरन उनके घर पर आकर उनके बच्चे पर साइकिल से धक्का मार देने का आरोप लगाते हुए गाली गलौज करने लगा. जिसका विरोध करने पर लाठी व डंडा से प्रहार करते हुए उन्हें जख्मी कर दिया. वहीं दूसरे पक्ष के जख्मी फुटुस अंसारी ने बताया कि शहंशाह उनके बच्चे के साथ साइकिल से घूम रहा था. सामने से बाइक आता देख शहंशाह साइकिल से कुदकर उनके बच्चे को बाइक की ओर धकेल दिया. जिस कारण उनका बच्चा अतहर जख्मी हो गया. जब पड़ोसी के घर पूछताछ करने गया तो अंसार अपने अन्य परिजनों के साथ मिलकर लाठी व डंडा से प्रहार करते हुए उन्हें व उनके घर के अन्य सदस्यों को जख्मी कर दिया. दोनों पक्षों के द्वारा मामले को लेकर थाना में एक दूसरे के विरुद्ध आवेदन दिया है. पुलिस ने बताया है कि प्राप्त दोनों आवेदनों के आलोक में मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें