बौंसी.
बौंसी थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर सड़क दुर्घटना में दो बच्ची समेत पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. पहली दुर्घटना हरि मोहरा मिशन विद्यालय के समीप हुई. जहां गंगटा गांव निवासी बाबूलाल सोरेन का 26 वर्षीय पुत्र विनोद सोरेन, जो वाकिन सोरेन की 10 वर्षीय पुत्री रोज मेरी टुडू व संगीता सोरेन की 8 वर्षीय पुत्री विनीता को मोटरसाइकिल पर लेकर हरिमोहरा मिशन विद्यालय पहुंचाने जा रहा था. इसी बीच थाना क्षेत्र के भागेश्वरी गांव निवासी सुकुमार गोस्वामी का 22 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार श्याम बाजार की ओर आ रहा था. इसी बीच दोनों की बाइकों की विद्यालय के समीप आमने-सामने की टक्कर हो गयी. जिसमें बाइक सवार चारों लोग गिरकर जख्मी हो गए. स्थानीय लोगों और पुलिस बल के सहयोग से सभी को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां ड्यूटी पर तैनात डॉ ऋषिकेश सिन्हा ने इलाज के बाद विनोद सोरेन, अभिषेक गोस्वामी और विनीता को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया. तीनों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है. दूसरी घटना थाना क्षेत्र के नया गांव में हुई. जहां गांव से बाहर सड़क के एक मोड़ पर प्रमोद मंडल के 21 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार मंडल की बाइक की टक्कर दूध ले जाने वाले चार पहिया वाहन से हो गयी. आमने-सामने की टक्कर में युवक जख्मी हो गया. जिसका इलाज रेफरल अस्पताल में किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

