बौंसी. बौंसी बाजार के दुमका रोड स्थित एक होटल (मटन जंक्शन) में बुधवार की देर शाम अचानक आग लग गयी. इससे वहां अफरा- तफरी का माहौल हो गया. आग लगने का कारण शॉर्ट-सर्किट माना जा रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दुकान बंद थी और आसपास कोई मौजूद नहीं था, इसलिए आग को फैलने से रोकने में समय लग गया. हालांकि इस दौरान एक गैस सिलिंडर लीक होने के बाद भी कही जा रही है. घटना की जानकारी मिलने के साथ अंचलाधिकारी कुमार रवि ने दमकल कर्मियों को खबर की. बाराहाट अंचल से आये दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. प्रारंभिक आकलन के अनुसार, दुकान का अधिकांश सामान जल गया. दुकान मालिक अजय चौधरी के भाई संजय चौधरी के अनुसार, दुकान के अंदर रखा फर्नीचर व अन्य सामान जल गया. अगलगी में करीब डेढ़ लाख का नुकसान हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

