अमरपुर. थाना क्षेत्र के एक गांव में झाड़-फूंक के नाम पर एक तांत्रिक के द्वारा विवाहिता के साथ दुष्कर्म करने के मामले में पीड़िता ने थाने में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. पीड़िता ने बताया कि उनका पति कुछ माह से बीमार चल रहा था. जिसका कई जगह उपचार कराया गया, लेकिन कहीं से कोई फायदा नहीं हुआ. इसी दौरान उनकी ननद व समधन ने झाड़-फूंक के द्वारा उनके पति की बीमारी ठीक कराने का दावा कर पति के साथ उन्हें गांव बुला लिया. समधनी के बुलावे पर वह अपने बीमार पति के साथ संबंधित गांव आ गयी. तय समय पर भागलपुर जिला के जगदीशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगटी गांव निवासी तांत्रिक मुकेश मंडल उनके पति की झाड़-फूंक करने आ गया. झाड़-फूंक के बाद तांत्रिक ने रात करीब 12 बजे उनकी समधनी से तीन बटिया में जल चढ़ाने की बात कहकर उन्हें तथा उनकी समधनी को बहियार लेकर चला गया. थोड़ी दूरी पर बहियार में उनकी समधनी को बैठाकर महिला को अपने साथ सुनसान जगह पर ले गया. जहां तांत्रिक ने बलपूर्वक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. पीड़िता ने काफी शोर मचाया, लेकिन आरोपी तांत्रिक उसके मुंह में कपड़ा ठूंसकर आवाज को दबा दिया. पीड़िता ने बताया कि किसी तरह वह तांत्रिक के चंगुल से बचकर गांव पहुंची और घटना की जानकारी ग्रामीणों को दी. आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपित तांत्रिक को पीटकर पुलिस के हवाले कर दिया. उधर बुधवार को पीड़िता के बीमार पति की मौत हो गयी. थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने बताया कि पीड़िता के आवेदन पर मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. घटना के दूसरे दिन एफएसएल टीम के द्वारा मामले की जांच की गयी. पुलिस ने आरोपी तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है