बेलहर. थाना क्षेत्र के भोजपुर गांव निवासी कारु तांती ने गांव के ही अशोक तांती, रंजू देवी, अशोक तांती की मां तथा कृति कुमारी के विरुद्ध शनिवार को मारपीट मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने अपने लिखित बयान में बताया है कि अशोक तांती की मां प्रत्येक दिन मेरे दरवाजा पर अपने घर का कूड़ा कचरा रख देती थी. जब मैं उससे बोला कि कूड़ा कचरा यहां नहीं रखो. इसी बात को लेकर उक्त व्यक्ति मेरे साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर जख्मी कर दिया. प्राथमिकी की जानकारी थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है