बेलहर. थाना क्षेत्र के बिज्जीखरवा गांव निवासी रूबी देवी पति संतोष कुमार पंडित ने थाना में लिखित आवेदन देकर गांव के ही भारती देवी, चंपा देवी, ललिता देवी एवं लालू कुमार के विरुद्ध मारपीट कर जख्मी कर देने का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने अपने लिखित बयान में बताया है कि सुबह जब मैं घर में अकेली थी तभी मेरी पत्नी भारती देवी मेरे घर में आकर बोली कि तुम मेरा लहरी काट ली है और उक्त व्यक्ति मेरे साथ झगड़ा करने लगी. जिसका बीच बचाव मेरी सास ने की. शाम को जब मेरे पति इस संबंध में पूछताछ करने लगे तो सभी ने मिलकर मेरे पति के साथ भी मारपीट किया. जिससे मेरे पति बुरी तरह जख्मी हो गये. जख्मी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया. प्राथमिकी की जानकारी थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है