पंजवारा. क्षेत्र में बिजली चोरी पर लगाम लगाने के उद्देश्य से गठित धावादल के द्वारा बाराहाट प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में बुधवार को छापेमारी की गयी. अवैध रूप से बिजली का उपयोग करते हुए पाया गया. जिनके खिलाफ विभागीय जेई ने बुधवार को बाराहाट थाने में लिखित आवेदन देते हुए प्राथमिक दर्ज करायी. जिसमें चीलमिल गांव के बीवी वकीला खातून पति मो अखलाद 9293, वही खीरीपघार गांव के मनीष कुमार दास पिता सहदेव दास 12467 इन सभी के द्वारा एलटी लाइन में टोका लगाकर बाईपास करते हुए विद्युत की चोरी कर रहे थे. जेई ने बताया कि 21759 रुपये का जुर्माना विभाग द्वारा तय किया गया. वहीं थानाध्यक्ष महेश कुमार के द्वारा बताया गया कि विद्युत ऊर्जा की चोरी के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज कर ली गयी है. इन सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

