धोरैया. थाना क्षेत्र के सरवा बालू घाट में बालू उठाव से मना करते हुए रंगदारी मांगे जाने को लेकर धोरैया थाना में यूपी के देवरिया जिले के पैना गांव निवासी अजय सिंह ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में रहजोर गांव निवासी छतीस दास, इसी गांव के हरिकिशोर दास, सरवा गांव निवासी शंभु मंडल, बुधनारायण मंडल, जयप्रकाश पंजियारा, अनिरुद्ध मंडल, रुपेश यादव सहित 15 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. कहा है कि सरवा बालू घाट में कंपनी की बंदोबस्ती है. इसी सिलसिले में बालू का उठाव कर रहे थे तभी सभी आरोपित आये और कहा कि एक लाख रुपये रंगदारी दो तब गाड़ी चलने देंगे, नहीं तो गाड़ी में आग लगा देंगे. इस संदर्भ में धोरैया थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है