23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शंभुगंज के दो फर्जी शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज

निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना ने प्रमाण पत्रों की जांच के बाद करायी प्राथमिकी

अलग-अलग स्कूलों के दो शिक्षकों पर कार्रवाई से मचा हड़कंप

शंभुगंज. थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग स्कूलों में नियुक्त दो फर्जी शिक्षकों पर फिर गाज गिर गयी है. निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना ने प्रमाण पत्रों की जांच के बाद फर्जी पाते हुए शंभुगंज थाना में इन दोनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसके बाद से ही प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में नियुक्त फर्जी शिक्षकों में हड़कंप मचा हुआ है.

जानकारी के अनुसार उच्च न्यायालय बिहार पटना के जनहित याचिका संख्या सीडब्लूजेसी नंबर 15459/ 2014 में पारित आदेश के आलोक में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो मुख्यालय पटना द्वारा निगरानी जांच संख्या बीएस 08/15 संस्थित करते हुए नियोजित शिक्षकों के शैक्षणिक प्रमाण पत्र की जांच के लिए जिलावार पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इस जांच में पूर्व में भी शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र से दो दर्जन फर्जी शिक्षकों पर कार्रवाई हो चुकी थी. जबकि इस वर्ष 2025 में दो अलग-अलग स्कूल में नियुक्त फर्जी शिक्षक पर निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना ने फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर कार्रवाई की है. इसमें भागलपुर जिले के बिहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनबर्षा गांव के पंचायत शिक्षिका कुमारी पल्लवी पिता वीरेंद्र नारायण पांडे जो कि शंभुगंज प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय जगतापुर में नियुक्त हैं. उन्होंने उच्च न्यायालय पटना के निर्धारित अवधि के बाद भी फर्जी शिक्षक रहते हुए त्याग प्रमाण पत्र नहीं दिया था. जब इसकी शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की जांच की गयी, तो इनका सीटी प्रशिक्षण का अंक पत्र बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन उड़ीसा कटक का था, जो कि फर्जी था. इसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दूसरे शिक्षक प्रखंड क्षेत्र के सोनडीहा गांव के निरंजन कुमार पिता शीतल प्रसाद हैं. वर्तमान में प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय मेहरपुर में पदस्थापित थे. इन्होंने भी उच्च न्यायालय पटना के निर्धारित अवधि में त्यागपत्र नहीं दिया और फर्जी रहते हुए भी प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मेहरपुर में जमे रहे. इनका भी सीटी प्रशिक्षण का अंक पत्र बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन उड़ीसा कटक का था, जो फर्जी पाया गया. इसके आधार पर उनके विरुद्ध भी शंभुगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. शंभुगंज पुलिस पदाधिकारी ने दोनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel