शंभुगंज. शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र में बिजली चोरी की लगातार शिकायत के बाद विद्युत विभाग के वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल अमरपुर के सहायक अभियंता अरविंद कुमार द्वारा टीम गठित कर क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया गया. छापेमारी अभियान के दौरान टीम के सहयोग से पांच लोगों को अलग-अलग जगहों से बिजली चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा गया. इन सभी पर जुर्माना लगाने के साथ ही जेई राजीव कुमार द्वारा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जानकारी के अनुसार, क्षेत्र के विरनौधा गांव में सुमित कुमार पिता शंकर मंडल, गिधोरा गांव निवासी मनोज कुमार सिंह पिता आनंदी सिंह और दिवाकर सिंह पिता स्व. राम अमोद सिंह को बिजली चोरी करते पकड़ा गया. इसी क्रम में सगुनी गांव में छापेमारी के दौरान विमल कुमार मिश्रा पिता नरेश मोहन मिश्र, भिट्टी गांव के चमेली देवी पति शेखर मंडल को बायपास कर बिजली चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया. पुनि सह थानाध्यक्ष बबलू कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

