बांका.
सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत बलियामहारा बिंदी गांव में पूर्व के जमीन विवाद को लेकर दो पक्ष में मारपीट हो गयी. मारपीट में दोनों पक्ष से आधे दर्जन लोग जख्मी हो गये. जख्मी का प्राथमिक उपचार सदर अस्पताल में किया गया. बताया गया कि बच्चू यादव व कांग्रेस यादव के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इसी बीच शुक्रवार को दोनों पक्ष के बीच कहा सुनी होते-होते मारपीट शुरू हो गयी. जिसमें एक पक्ष से बच्चू यादव, कल्लू यादव, केसर यादव व दूसरे पक्ष से हरेंद्र यादव, कांग्रेस यादव, दीपक यादव जख्मी हो गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

