कटोरिया. जमदाहा ओपी क्षेत्र के जमुआ गांव में रविवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया. मारपीट कांड में जख्मी को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल कटोरिया में भर्ती कराया गया. जहां डॉ अमित महाजन ने प्राथमिक उपचार किया. इस मामले को लेकर एक पक्ष से जख्मी बेटका सोरेन ने गांव के सुशील हांसदा के विरुद्ध थाना में आवेदन दिया. मामले को लेकर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

