पंजवारा. थाना क्षेत्र अंतर्गत बजड़ा गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना सामने आयी है. इसमें दोनों पक्षों ने एक दूसरे के विरुद्ध पंजवारा थाना में केस दर्ज कराया है. एक पक्ष के साजन देवी पति स्व. जयकांत मंडल ने अपने भैसुर रविकांत मंडल, मीना देवी, रामलाल मंडल, रंभा देवी के विरुद्ध गाली- गलौज करने एवं घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है. महिला का कहना है कि उक्त लोगों ने उससे और उसकी मां को घर में घुसकर मारपीट की. वहीं दूसरे पक्ष की मीना देवी पति रामलाल मंडल ने सजनी देवी एवं तारा देवी के विरुद्ध मारपीट का केस दर्ज कराया है. पूरे मामले पर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों के द्वारा दिये गये आवेदन के आलोक में केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

