-चेकडैम, कुंआ, तालाब व आहर के निर्माण व जीर्णोद्धार का होगा कार्य कटोरिया. प्रखंड के बड़वासिनी पंचायत अंतर्गत सोहड़ातरी गांव में शनिवार को कृषि भूमि संरक्षण विभाग बांका द्वारा संचालित प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना जलछाजन विकास-टू के के तहत महिला-पुरूष किसानों को प्रशिक्षण दिया गया. कार्यक्रम में उपस्थित किसानों को समेकित कृषि प्रणाली विषय पर प्रशिक्षण दिया गया. किसानों को प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि समेकित कृषि बेहतरीन व सफल कृषि प्रणाली है, जिसके तहत किसान अपनी आमदनी को दोगुना कर सकते हैं. साथ ही खुद के लिए भोजन के सभी पोषक तत्वों को ग्रहण भी कर सकते हैं. प्रशिक्षण का शुभारंभ बड़वासनी पंचायत के मुखिया अमलेश कुमार, सेवा निवृत्त जिला गव्य विकास पदाधिकारी अशोक कुमार, किसान ब्रह्मदेव प्रसाद , जलछाजन परियोजना के वित्तीय विशेषज्ञ रंजीत कर्ण, समाजसेवी उषा कुमारी व सचिव विकास भारती ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. प्रशिक्षण कार्यक्रम में करीब 80 महिला-पुरूष किसानों ने भाग लिया. विदित हो कि बांका जिला के चांदन व कटोरिया प्रखंड में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना जलछाजन विकास-टू का तीन परियोजना चल रहा है. जिसमें बारह पंचायतों को शामिल किया गया है. किसानों को बताया गया कि जलछाजन का मुख्य उद्देश्य वर्षा के जल का संचय करना है. इसके लिए चेकडैम, कुंआ, तालाब, आहर आदि का निर्माण व जीर्णोद्धार का कार्य किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है