जयपुर. जयपुर में कैंप लगाकर आशा पायल फाउंडेशन संस्था द्वारा विवाह योग कन्याओं के बीच विदाई सामग्री का वितरण किया गया. विदित हो कि गरीब कन्याओं की विवाह की तिथि निर्धारित होते ही संस्था को ग्रामीणों द्वारा सूचना दी जाती है. फिर संस्था द्वारा गांव में कैंप लगाकर जागरूकता अभियान चलाते हुए विदाई सामग्री प्रदान किया जाता है. कटोरिया प्रखंड के पूर्वी क्षेत्र अंतर्गत मनियां पंचायत के रिखियाराजदह गांव के दुलार दास की पुत्री गुड़िया कुमारी व चांदन प्रखंड अंतर्गत चंदुआरी पंचायत के हीरारायडीह गांव के पिंकू रजक की पुत्री द्रोपदी कुमारी को विवाह के उपलक्ष्य पर शुक्रवार को आशा पायल फाऊंडेशन संस्था की ओर से विदाई सामग्री प्रदान किया गया. संस्था के बिहार-झारखंड प्रभारी सह बांका जिला प्रबंधक जितेंद्र कुमार यादव ने बताया कि गांव में कैंप लगाकर लोगों को जागरुक करते हुए विवाह योग्य कन्याओं को विदाई सामग्री प्रदान करने का सिलसिला जारी है. बाल-विवाह व दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों पर अंकुश लगाना इस अभियान का मुख्य उद्येश्य है. इस मौके पर आशीष कुमार, कैलाश कुमार, वार्ड सदस्य अजय कुमार शर्मा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है