चांदन. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांदन में शुक्रवार को 28 नवंबर से 12 दिसंबर तक चलने वाले परिवार नियोजन पखवाड़ा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आशीष कुमार व डॉ रमेश कुमार द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया. इस मौके पर सीएचसी में स्टॉल लगाकर परिवार नियोजन के अस्थायी साधनों कॉपर टी, माला डी, छाया, बंध्याकरण व नसबन्दी के संबंध मे लोगों को जानकारी दी गयी. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि स्वस्थ, सूखी व छोटे परिवार के लिए लोगों को परिवार नियोजन के स्थाई या अस्थाई साधनों को अपनाने हेतु प्रेरित किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि सीएचसी चांदन के अलावे हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर भैरोगंज व हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर सुईया में भी परिवार नियोजन की सुविधा उपलब्ध है. परिवार नियोजन पखवाड़ा के पहले दिन सीएचसी चांदन में चार महिलाओं का बंध्याकरण ऑपरेशन भी किया गया. कार्यक्रम के शुभारंभ के मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक परशुराम सिंह, प्रखंड प्रसार प्रशिक्षक संजय कुमार, यूनिसेफ के पंकज झा, कई एएनएम व स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

