जख्मी बाइक चालक को प्राथमिक उपचार के बाद देवघर किया गया रेफर कटोरिया. कटोरिया थाना अंतर्गत भोरसार-भेलवा पंचायत के भोंडीसीमर गांव के समीप बगडुब्बा पुल पर गमछे की पगड़ी सरकने से चालक की आंख अचानक बंद हो गयी, जिससे अनियंत्रित बाइक बिजली पोल से जा टकरायी. इस दुर्घटना में बाइक चालक सह राजमिस्त्री गंभीर रूप से जख्मी हो गया. भोंडीसीमर गांव निवासी मो इशहाक के 45वर्षीय जख्मी पुत्र सह बाइक चालक मो शमीम अंसारी को परिजनों व ग्रामीणों के सहयोग से रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा विनोद कुमार ने जख्मी बाइक चालक का प्राथमिक उपचार किया. फिर उसे बेहतर इलाज को लेकर देवघर रेफर कर दिया. दुर्घटना के संबंध में जख्मी बाइक चालक मो शमीम अंसारी का भाई सह शिक्षक मो इकरामुल ने बताया कि उसका भाई मो शमीम तीनसीमानी गांव से काम करके बाइक द्वारा अपने घर लौट रहा था. बगडुब्बा पुल के समीप अचानक सिर से गमछा की पगड़ी सरक कर नीचे आ गयी. अचानक आंख बंद हो जाने से बाइक असंतुलित होकर बिजली पोल से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. जख्मी राजमिस्त्री मो शमीम के सिर में गंभीर चोट लगी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

