अमरपुर. प्रखंड मुख्यालय व रेफरल अस्पताल समेत अन्य सरकारी संस्थाओं में मंगलवार को नशा मुक्ति दिवस पर सरकारी कर्मियों ने नशा मुक्त समाज के निर्माण की शपथ ली. सभी कर्मियों ने स्वयं ही नहीं बल्कि अपने समुदाय, परिवार मित्र को भी नशा से मुक्त कराने में सक्रिय भूमिका निभाने व नशा मुक्त समाज बनाने का संकल्प दोहराया. साथ ही जो करते हैं नशे का व्यापार उजड़ जाता है, उनका घर परिवार आदि नारा लगाकर लोगों को जागरूक किया गया. वहीं आमलोगों को भी नशा मुक्ति के लिए जागरूक करने का अपील की. इस मौके पर सीआई राजेश कुमार झा, अस्पताल प्रबंधक ऋषि कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक यशराज, अभिषेक घोष, बाबर, भोला व सभी आरटीपीएस कर्मी व स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

