प्रतिनिधि, पंजवारा शिक्षा व्यवस्था को सशक्त और सुचारू बनाने को लेकर बुधवार को डा. हरिहर चौधरी उच्च विद्यालय में प्रखंड स्तरीय गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुभाष कुमार ने की. गोष्ठी में प्रखंड के सभी प्रारंभिक और उच्च विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों ने हिस्सा लिया. गोष्ठी में समग्र शिक्षा कार्यालय, बांका से लेखा पदाधिकारी मुकेश कुमार भी मौजूद रहे. उन्होंने UDISE पोर्टल पर शैक्षणिक सत्र 2024-25 के छूटे हुए बच्चों की प्रविष्टि जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने विद्यालयों में सभी बच्चों की उपस्थिति, निर्धारित पोशाक में आने, नियमित गृहकार्य देने और उसकी जांच सुनिश्चित करने की बात कही .उन्होंने ऐसे विद्यालय जहां अभी तक इको क्लब और यूथ क्लब का गठन नहीं हुआ है, वहां जल्द गठन कर पोर्टल पर ऑनबोर्ड करने का निर्देश दिया. साथ ही प्रधानमंत्री पोषण योजना को लेकर नए प्रखंड साधनसेवी अंकित मिश्रा ने सभी प्रधानाध्यापकों से प्रतिदिन के मेन्यू के अनुसार मध्याह्न भोजन संचालित करने और उसकी रिपोर्ट ई-शिक्षा कोष ऐप पर समय से अपलोड करने का अनुरोध किया. सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम के तहत नये वैगन व्हील अनुसार आपदा से जुड़े मुद्दों पर चर्चा और मॉक ड्रिल कराने की बात कही गयी. गोष्ठी में लेखा सहायक मिथिलेश कुमार सिंह, डाटा एंट्री ऑपरेटर रूपेश कुमार, प्रधानाध्यापक उमाकांत कुमार, राघवेंद्र कुमार झा, पंकज कुमार, कृपा शंकर शरण, विजय चौधरी, अमित कुमार, अनिल प्रसाद यादव, अशोक चौधरी, विजय दास, दिलीप कुमार झा, आदित्य झा, अरुणा दास समेत कई विद्यालयों के प्रधान उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

