प्रतिनिधि, बौंसी हाईटेंशन तार के चपेट में आने से विद्युत कर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना रविवार देर शाम की है. जानकारी के अनुसार कैरी गांव निवासी विद्युत कर्मी शालिग्राम ठाकुर का 25 वर्षीय पुत्र मिथुन ठाकुर गोकुल सब स्टेशन से टेलिफोनिक शर्टडाउन लेने के बाद सांगा पंचायत स्थित फीडर के 11 हजार बिजली पोल पर चढ़कर कार्य कर रहा था. कार्य करने के दौरान युवक को करंट का जोरदार झटका लगा और वह पोल पर ही अटक कर रह गया.युवक के साथ कार्य करने गये मानव बल प्रीतम कुमार, पंकज कुमार व ब्रह्मदेव कुमार के द्वारा पोल पर चढ़कर युवक को जख्मी अवस्था में नीचे उतारा. जिसके बाद युवक को इलाज के लिये रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर रंजन कुमार द्वारा जख्मी युवक का इलाज किया गया. घटना की सूचना मिलने के बाद बौंसी बिजली सब स्टेशन के मानव बल निर्मल कुमार साह, गोविंद कुमार सहित अन्य रेफरल अस्पताल पहुंचे. इलाज कर रहे चिकित्सक के द्वारा बताया गया कि युवक खतरे से बाहर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है