बांका. जिला मुख्यालय स्थित अलग-अलग पीएसएस में आज मेंटेनेंस कार्य को लेकर शहरी व ग्रामीण इलाके का घंटो बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. जिसमें शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के दर्जनों गांव का बिजली बंद रहेगी. इस संबंध में विभाग के कनीय अभियंता अभय रंजन ने बताया कि विद्युत आपूर्ति प्रमंडल बांका अंतर्गत लाइन मेंटेनेंस कार्य को लेकर आज यानि मंगलवार को दो-दो घंटा के लिए अलग-अलग फीडर का बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. जिसमें दुधारी फीडर दिन के 11 से 01 बजे तक, नेहरु कॉलोनी स्थित पीएसएस से शहर का बिजली 11 से 01 बजे तक, बांका-बाराहाट फीडर दिन के 12 से 02 बजे तक, बांका पीएसएस से टाउन फीडर 03 से 05 बजे तक, इंजीनियरिंग कॉलेज फीडर दिन के 09 से 11 बजे तक बंद रहेगा. आगे उन्होंने बताया कि विद्युत आपूर्ति के अनुसार समय-समय पर मेंटेनेंस कार्य होना अनिवार्य है और आज उक्त कार्य को किया जायेगा. वहीं आम उपभोक्ता से उन्हाेंने अपील किया है कि अपने घर में लगे पानी ठंकी आदि को ससमय भर ले. इसके साथ बैट्रिक आदि को चार्ज कर ले. ताकि बिजली बंद होने से लोगों को किसी तरह की परेशानी नही हो. मेंटेनेंस कार्य पूर्ण होने के साथ ही उपभोक्ताओं को नित्य दिनों के भांति सुचारू रूप से बिजली मिलना शुरू हो जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

