बांका. सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत देसड़ा गांव में मछली मारने को लेकर हुई विवाद में एक व्यक्ति की हुई मौत के बाद पुलिस ने आठ नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायायिक हिरासत में जेल भेज दिया. रविवार को डीएसपी विपिन बिहारी ने अपने कार्यालय वेश्य में प्रेस कांफ्रेस कर मामले की जानकारी दी. एसडीपीओ ने बताया कि 17 मई को देसड़ा गांव स्थित मस्जिद के तालाब में मछली मारने को लेकर दो गुट में विवाद हो गये. जिसकी सूचना मिलते ही एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा के निर्देश पर टीम का गठन किया गया और मौके पर पुलिस ने पहुंचकर मारपीट में जख्मी दोनों गुट के लोगों को आनन-फानन में उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया. जहां चिकित्सक ने गंभीर रुप से जख्मी मोबीन अंसारी को मृत घोषित कर दिया. जबकि अन्य जख्मी को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. आगे उन्होंने बताया कि गत तीन वर्ष से गांव के ही कयुम अंसारी को मस्जिद के तालाब को देख-रेख के लिए दिया गया था. लेकिन तीन साल में इसके द्वारा तालाब में मछली मारने को लेकर कोई हिसाब ग्रामीणों को नहीं दिया जा रहा है. इसी बीच शनिवार की दोपहर कयुम अंसारी नेतृत्व में गांव एक दर्जन व्यक्ति द्वारा तालाब में मछली मारा जा रहा था. इसी बीच गांव के मोबीन अंसारी तालाब के समीप पहुंचे और कयुम को हिसाब देने की बात कही. इसी बात पर दो गुट के बीच विवाद शुरु हो गया. जिसमें ईट पत्थर लगने से मोबीन अंसारी की मौत हो गयी. वहीं पुलिस ने मृतक के भाई के बयान पर सदर थाना में करीब 13 व्यक्ति के विरुद्ध मामला दर्ज कर कार्यवाही करते हुए उक्त गांव निवासी नामजद अभियुक्त कयुम अंसारी, सबीर अंसारी, मो सहजाद, मुस्ताक अंसारी, सोहरब अंसारी, सरफराज अंसारी, जाकिर अंसारी, अक्यूब अंसारी को गिरफ्तार कर न्यायायिक हिरासत में जेल भेज दिया. जबकि अन्य नामजद आभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. वहीं अभियुक्त की गिरफ्तारी में एसडीपीओ के अलावे सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार, पुअनि ब्रजेश कुमार, पवन कुमार, सुनील कुमार, सत्यजीत कुमार, निर्मल झा, रामबाबु यादव, नईमउद्दीन, इरफान खां, ओमप्रकाश कुमार सिंह, डीआईयू प्रभारी राजेश कुमार सिपाही प्रशांत कुमार, विजय कुमार, धमेंद्र कुमार, राजु कुमार, इश्हाक आलम आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है