स्कूली बच्चों को मौलिक अधिकारों व कर्तव्यों की मिली विस्तृत जानकारी
कटोरिया. कटोरिया नगर पंचायत अंतर्गत प्रोन्नत मध्य विद्यालय कठौन में बुधवार को संविधान दिवस व नशा-मुक्ति दिवस के उपलक्ष्य पर भव्य जागरूकता रैली निकाली गयी. काफी संख्या में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने इसमें भाग लिया. इसी क्रम में विभिन्न कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ. विद्यालय के प्रधानाध्यापक तुलसी दास सहित, सहयोगी शिक्षकगण, वार्ड सदस्य, सेविका व स्थानीय ग्रामवासियों ने उत्साहपूर्वक कार्यक्रम में सहभागिता की. साथ ही सामाजिक जागरूकता का संदेश भी दिया. कार्यक्रम का शुभारंभ संविधान की उद्देशिका के सामूहिक वाचन से हुआ. इसके माध्यम से बच्चों को संविधान के महत्व तथा उसके मूल आदर्शों से परिचित कराया. फिर बच्चों को उनके मौलिक अधिकारों व कर्तव्यों के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी, जिससे उनमें जिम्मेदार नागरिकता की भावना सशक्त हो सके. प्रधानाध्यापक तुलसी दास ने अपने प्रेरणादायी संबोधन में नशे के शारीरिक, मानसिक व आर्थिक दुष्प्रभावों पर विस्तृत प्रकाश डाला. साथ ही विद्यार्थियों को स्वस्थ व अनुशासित जीवनशैली अपनाने को लेकर प्रेरित किया. कार्यक्रम के दौरान सभी उपस्थित प्रतिभागियों ने“नशा-मुक्त समाज हमारा संकल्प’ का सामूहिक संकल्प लिया. कार्यक्रम में संविधान दिवस विषयक गीत एवं युवाओं द्वारा प्रस्तुत समूह चर्चा का ऑडियो भी बच्चों को सुनाया गया, जिसे बच्चोें ने गहरी रुचि के साथ सुना. कार्यक्रम के सफल संचालन में पीरामल फाउंडेशन की गांधी फेलो राधा देसले व राधा ने सक्रिय योगदान देकर आयोजन को प्रभावी एवं सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.संविधान दिवस पर विचार गोष्ठी का हुआ आयोजन
आनंदपुर थाना अंतर्गत कड़वामारण गांव स्थित ज्ञान भवन परिसर में बुधवार को संविधान दिवस के मौके पर बिहार दलित विकास समिति व दलित मुक्ति मिशन द्वारा गठित आंबेडकर युवा मंच, सावित्री बाई माता समिति, आंबेडकर प्रेरणा दल, सामाजिक सुरक्षा मंच व लोकमंच बिहार इकाई झाझा के संयुक्त तत्वावधान में विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ. दीप प्रज्वलन के उपरांत संस्था प्रमुख महेंद्र कुमार रौशन ने बताया कि संविधान दिवस भारत में एक महत्वपूर्ण राष्ट्रीय उत्सव है, जो हर साल 26 नवंबर को मनाया जाता है. यह दिन भारत के संविधान को अपनाने की याद में मनाया जाता है, जो 26 नवंबर 1949 को संविधान सभा द्वारा अपनाया गया था. संविधान दिवस के महत्व के संबंध में बताया गया कि यह दिन हमें भारत के संविधान के महत्व और इसके निर्माण के पीछे के प्रयासों को याद दिलाता है. यह दिन हमें संविधान के मूल्यों व सिद्धांतों को अपनाने एवं उनका पालन करने के लिए प्रेरित करता है. यह दिन भारत की स्वतंत्रता व लोकतंत्र की जीत का प्रतीक है. कार्यक्रम की शुरुआत गोष्ठी में शामिल सभी लोग खड़े होकर भारतीय संविधान के प्रस्तावना को पढ़कर किया. इस अवसर पर संविधान के विभिन्न अनुच्छेद व मौलिक अधिकार पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई. कार्यक्रम में महिला नेत्री सुनीता देवी, रूबी देवी, लोकमंच के उत्प्रेरक दिलीप कुमार, अम्बेडकर युवा मंच एवं ग्राम स्तरीय दलित संगठन के उत्प्रेरक रंजन कुमार एवं सरोज कुमार, अम्बेडकर प्रेरणा दल के उत्प्रेरक अनिल कुमार आदि ने भी संविधान के महत्व व इसके मूल्यों के बारे में जानकारी दी. संविधान निर्माता बाबा साहब डा भीमराव आंबेडकर को याद करते हुए उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित की गयी. कार्यक्रम में चांदन एवं झाझा प्रखंड से काफी संख्या में बुद्धिजीवियों ने भाग लिया.
—-महेशमारा में संविधान दिवस पर कार्यक्रम आयोजित
कटोरिया. प्रखंड के हड़हार पंचायत अंतर्गत महेशमारा गांव स्थित महादलित टोला में बुधवार को संविधान दिवस के मौके पर आंबेडकर सामाजिक सुरक्षा समिति के बैनर तले कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष संजय तुरी ने की. इस क्रम में बाबा साहब की तस्वीर पर उपस्थित लोगों ने बारी-बारी से श्रद्धा-सुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया. इस मौके पर संजय दास, शत्रुघ्न तुरी, संतोष तुरी, संजय तुरी, नीरज तुरी, शुकर दास, गोलू सिंह, ज्योतिष दास, ज्योती तुरी, रामदेव पासवान आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

