शंभुगंज. शंभुगंज-असरगंज मुख्य मार्ग पर पैक्स गोदाम कुर्मा के समीप एक टोटो के अनियंत्रित होकर पलट जाने से टोटो चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी टोटो चालक थाना क्षेत्र के गनौरा गांव के सुबोध रजक पिता बोधन रजक हैं. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी टोटो चालक को इलाज के लिये सीएचसी शंभुगंज में भर्ती कराया गया हैं. जानकारी के अनुसार, शंभुगंज-असरगंज मुख्य मार्ग पर कुर्मा पैक्स गोदाम के समीप एक टोटो अनियंत्रित होकर शुक्रवार की शाम करीब पांच बजे पलट गयी. बताया जा रहा है कि टोटो फुल्लीडुमर से मुंगेर जिले के हवेली खड़कपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कौड़िया गांव जा रहा था. जहां बाइक को बचाने के चक्कर में टोटो पलटने से टोटो के चालक सुबोध रजक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. यह तो गणीमत कहे कि टोटो पर कोई भी यात्री सवार नहीं था. वरना अनहोनी की घटना भी हो सकती थी. घटना के बाद वहां लोगों की भीड़ लग गयी. जिसके बाद टोटो खड़ी कर जख्मी टोटो चालक को इलाज के लिये सीएचसी शंभुगंज में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों के द्वारा जख्मी टोटो चालक का प्राथमिक उपचार करने के बाद फिर अस्पताल से घर जाने के लिए डिस्चार्ज कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

