धोरैया. धनकुंड पुलिस ने थाना क्षेत्र के सैनचक मियांगड़िया मार्ग से रविवार को चोरी की बाइक के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. धनकुंड थानाध्यक्ष सुभाष पासवान ने बताया कि उक्त बाइक गत 9 अगस्त को सैनचक गांव निवासी रुदल मंडल की चोरी हुई थी. इसको लेकर धनकुंड थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. बाइक चालक रजौन थाना क्षेत्र के बाराटीकर गांव निवासी परमानंद यादव से बाइक के कागजात की मांग की गयी, लेकिन कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि बाइक चालक को न्यायिक हिरासत में बांका जेल भेजा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

