पंजवारा. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. सुनील कुमार चौधरी ने गुरुवार को बाराहाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने कोल्ड चैन रूम का अवलोकन कर टीकों की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की. निरीक्षण के दौरान उन्होंने टैली सीट, युबिन पोर्टल व गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण डेटा की जांच की तथा सभी जानकारियां समय पर पोर्टल पर अपडेट करने का निर्देश दिया. डॉ. चौधरी ने अस्पताल प्रबंधक मनोज कुमार से दवाओं की उपलब्धता की जानकारी ली और स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देशित किया कि टीकाकरण कार्यक्रम में कोई लापरवाही न हो तथा सभी लाभार्थियों को समय पर वैक्सीन मिले. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. एसएस दास, वैक्सीन कोल्ड चैन प्रबंधक अमित कुमार, संजीव कुमार चौधरी सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है