21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने प्रसूता फूलमनि को उपलब्ध कराया ब्लड

प्रसूता ने मुंह से खाना भी शुरू कर दी

Audio Book

ऑडियो सुनें

-पांच दिनों से रेफरल अस्पताल में है भर्ती, स्वास्थ्य में तेजी से हो रहा सुधार कटोरिया. बांका जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की ठोस पहल से प्रसूता फूलमनि हांसदा को एबी-पॉजिटीव ब्लड उपलब्ध हो गया है. गुरूवार को सदर अस्पताल से पहुंची एक यूनिट एबी-पॉजिटीव ब्लड कटोरिया रेफरल अस्पताल के वार्ड में भर्ती प्रसूता को चढ़ाया गया. चिकित्सक डा विनोद कुमार ने बताया कि पिछले पांच दिनों में प्रसूता के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हुआ है. गत 22 सितंबर को उसका हीमोग्लोबिन छह ग्राम था, बीपी भी बढ़ा रह रहा था, बुखार भी कम नहीं हो रहा था. उसे सिर्फ स्लाइन दिया जा रहा था. अस्पताल में मेडिकल टीम की समुचित देखरेख की वजह से हीमोग्लोबिन भी बढ़कर साढ़े छह ग्राम हुआ है. ब्लड-प्रेशर अब नॉर्मल रह रहा है. कल से बुखार नहीं आया है. प्रसूता ने मुंह से खाना भी शुरू कर दी है. विदित हो कि कटोरिया प्रखंड के डोमसरणी पंचायत के बनरमारा गांव निवासी मंटु मरांडी की पत्नी फूलमनि हांसदा को प्रसव वेदना पर गत 18 सितंबर को रेफरल अस्पताल कटोरिया में भर्ती कराया गया था. यहां जांच के क्रम में उसे प्री-इक्लेमसिया का मरीज पाया गया. हीमोग्लोबिन भी आठ ग्राम था. गत 20 सितंबर को उसे सदर अस्पताल बांका रेफर किया गया. जहां उसी दिन सिजेरियन ऑपरेशन से उसने पहली संतान के रूप में पूत्री को जन्म दी. प्रसव के उपरांत प्रसूता का हीमोग्लोबीन छह ग्राम हो गया. आनन-फानन में उसे मायागंज भागलपुर रेफर किया गया था. सदर अस्पताल से भागलपुर ले जाने में एंबुलैंस चालक द्वारा एक हजार रूपये की वसूली भी की गयी. इस मामले की जांच जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है. मायागंज में समुचित स्वास्थ्य उपचार नहीं मिल पाने पर मंटु मरांडी ने अपनी प्रसूता पत्नी को दो हजार रूपये में ऑटो रिजर्व कर घर ले आया था. जिला विधिक प्राधिकार समिति के सदस्य सह पूर्व उपप्रमुख बालेश्वर दास की सूचना पर डीएम ने इस मामले को संज्ञान में लिया. गत 22 सितंबर को प्रसूता को पुन: रेफरल अस्पताल कटोरिया में भर्ती कर समुचित उपचार किया जा रहा है. गुरूवार को उसे एक यूनिट ब्लड भी चढ़ाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel