बांका. वन प्रमंडल विभाग की ओर से शुक्रवार को शहर स्थित आरएमके इंटर हाई स्कूल परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. विभाग के रेंज ऑफिसर निधि कुमारी के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रकार के छायादार व फलदार पौधे लगाये गये. कार्यक्रम की शुरुआत स्कूली बच्चों के बीच पौधे वितरण कर किया गया. मौके पर रेंज ऑफिसर ने पौधे लगाने से होने वाले लाभ के बारे में विस्तार से बताया. कहा कि जीवन के लिए हरियाली व पर्यावरण का संरक्षण कितना आवश्यक है, इसे जानना हर किसी के लिए जरूरी है. इसके संरक्षण की जिम्मेदारी भी सबकी है. हरा भरा वातावरण मन को भी प्रसन्न रखता है और यह हरियाली अधिकाधिक पौधे लगाने से ही संभव है. उन्होंने आमजनों से भी अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की. इस मौके पर वन विभाग के अधिकारी के साथ स्कूल के सभी छात्र-छात्राएं मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

