बौंसी. मंदार विद्यापीठ परिसर में साहित्य मनीषी आनंद शंकर माधवन के जन्मोत्सव पर साहित्य परिचर्चा का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया. कवि सम्मेलन के पूर्व आदित्यनाथ मेमोरियल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ राजीव ठाकुर व मंदार विद्यापीठ शिवधाम के हिंदी शिक्षक उज्ज्वल झा द्वारा दिवंगत माधवन को शब्द श्रद्धांजलि दी गयी. तदुपरांत साहित्यकार, पत्रकार व इस क्षेत्र के ख्यात इतिहासकार उदयेश रवि ने माधवन के साथ गुजरे प्रसंगों को उपस्थित विशाल जनमानस के समक्ष रखा. साहित्यकार व शिक्षाविद डॉ अचल भारती ने भी माधवन जी के साथ गुजरे प्रसंगों का संक्षिप्तांश श्रोताओं के समक्ष रखा. उन्होंने कहा कि सप्ताहान्तिका कार्यक्रम की जिम्मेवारी उन्होंने मुझे दी थी. कार्यक्रम की उद्घोषणा कर रहे अद्वैत मिशन के हिंदी शिक्षक अभिषेक शुक्ल ने एक रचना माधवन के नाम का कविता पाठ किया. इसके बाद स्वामी आगमानंद ने माधवन व उनके प्रत्यक्ष अनुचर व विद्यापीठ के पूर्व सचिव दिवंगत आदित्यनाथ की चर्चा की. इन्होंने एक स्वरचित कविता भी सुनाई. साथ ही, संस्था के चेयरमैन अरविंदाक्षन मडम्बथ को सुझाव भी दिया कि एक पत्रिका का नियमित प्रकाशन भी यहां से हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है