बांका. सोमवार को बाराहाट स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रोगी कल्याण समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. इस बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी और समिति के अध्यक्ष गोपाल कुमार गुप्ता ने की. अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी और समिति के सचिव डाॅ श्यामसुंदर दास ने बीडीओ के साथ मिलकर स्वास्थ्य केंद्र के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की. बैठक में कुल 19 महत्वपूर्ण एजेंडों पर गहन विचार-विमर्श किया. इन मुद्दों में अस्पताल की सुविधाओं को बेहतर बनाने और मरीजों को दी जाने वाली सेवाओं को अधिक पारदर्शी और कुशल बनाने पर विशेष ध्यान दिया गया. अस्पताल के मुख्य प्रवेश द्वार को नये सिरे से बनाने और खराब पड़े चापानलों की मरम्मत या नये चापानलों के निर्माण का निर्णय लिया गया. यह कदम मरीजों और उनके साथ आये लोगों की सुविधा के लिए बेहद जरूरी था.
ममता की नियुक्ति में पारदर्शिता
बैठक में ममता की बहाली प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता बरतने पर जोर दिया गया, ताकि योग्य उम्मीदवारों का ही चयन हो सके. यह निर्णय अस्पताल में बेहतर देखभाल सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है. वहीं अस्पताल भवन के पास सूख चुके एक बड़े पेड़ को हटाने का निर्देश दिया गया. बैठक में अस्पताल में साफ-सफाई, दवाइयों की उपलब्धता, स्टाफ की उपस्थिति और मरीजों के लिए अन्य सुविधाओं जैसे मुद्दों पर भी चर्चा की गई. समिति के सदस्यों ने अस्पताल की कार्यप्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए अपने सुझाव दिए. इस अवसर पर समिति के सदस्य केदार यादव, तुलसी दास, अमित साह और मनोज यादव समेत कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, जिन्होंने अस्पताल के विकास और रोगी कल्याण के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की. यह बैठक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की सेवाओं को बेहतर बनाने की दिशा में एक सकारात्मक कदम है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

